Monday, January 03, 2005

शोक भरा नववर्ष

सन् २००५ अपने साथ तबाही और शोक लेकर आया है. २६ दिसंबर २००४ के दिन मैं चेन्नई मे था. मेरे भाई के मित्र ने फोन पर बताया कि समुद्र शहर के अन्दर घुस गया. मैने पहले सोचा कि यह कुछ किस्म का मज़ाक था. फिर जाकर पता चला कि यह समुद्र का सच्चा प्रकोप था. सुनामी ने लाखों की तादाद मे लोगों का जान लिया. हमारा घर समुद्र के काफी दूर होने के कारण हमे इसका कोई एहसास नहीं हुआ. पर समुद्री तट पर स्थित कई घर और मनुष्य पानी के साथ बह गये. कुछ किस्मत वाले वापस आ गये, पर ज़्यादातर लोगों की जल समाधी हो गयी. औरों की लाश तट पर बह आई. भारत के अलावा और कई देशों को भी समुद्र का प्रकोप झेलना पडा. नववर्ष के समय, सारा एशिया शोक मे डूबा था.

मेरा सद्मा इसी हात्से के साथ खतम नही हुआ. हमारे सहकर्मचारी, संतोश का येर्काड मे निधन हो गया. संतोश की शादी पिछले महीने १९ तारीख को हुआ था. उसने अपनी पत्नी और अन्य मित्रों के साथ, नववर्ष मनाने येर्काड गया.मैं भगवान, अगर है तो, को प्रार्थना करता हूँ कि वो यह तबाही का काम छोडे और पुनः निर्माण करने वाले व्यक्तियों की सहायता करें. अगर, यह उनके काबिलियत से बाहर है, तो चुप चाप मनुष्यों को अपने काम पर छोड दें.

2 Comments:

At May 4, 2005 at 9:25:00 AM PDT, Blogger Kaul said...

वाग्मी जी, आप की हिन्दी में प्रविष्टि देख कर अच्छा लगा। आप के और लिखने की प्रतीक्षा है।

 
At December 18, 2007 at 12:04:00 PM PST, Blogger Unknown said...

Kandavara is a self-contained discrete settlement/village but is Ward 14 of the Town of Chikballapur, in the state of Karnataka, India. It is in the newly created District of Chikballapur, in the taluk (township) of Chikballapur. Kandavara is 55 km north of Bengaluru (formerly Bangalore), the silicon plateau of India. Downtown Chikballapur is 2 km north of Kandavara, separated by a reservoir locally known as Kandavara Amanikere, and paddy fields downstream from the reservoir. sportsbook, The north-south State Highway SH-74 runs at the foot of the reservoir on the east side of the reservoir. State Highway SH-74 abuts Kandavara on the west side, and links Kandavara to Chikballapur in the north and the village of Nandi in the south. The north-south National Highway NH-7 is about 1 km east of Kandavara connected by an east-west rural partially paved road. According to the 2001 Census, the population of Kandavara was approximately 4,000. Some estimates in January 2007 put the figure at 4.400. http://www.enterbet.com

 

Post a Comment

<< Home